हमार गांव में दिखी ग्रामीण छटा, विदेशी छैला ने जमकर हंसाया
बुन्देली उत्सव में हुआ बुन्देली सिनेमा का प्रदर्शन
कबड्डी में ग्वालियर की लड़कियों ने आजमगढ़ को हराया
छतरपुर। पर्यटक ग्राम बसारी में चल रहे 24वें बुन्देली उत्सव के तीसरे दिन कबड्डी और चौपड़ के रोमांचक मुकाबले खेले गए तो वहीं बीती शाम बुन्देली सिनेमा का प्रदर्शन किया गया। खुले आसमान के नीचे बुन्देलखण्ड के विभिन्न हिस्सों से आए फिल्म निर्माताओं की आधा दर्जन फिल्मों का प्रदर्शन प्रोजेक्टर स्क्रीन के जरिये किया गया। बुन्देली सिनेमा प्रदर्शन की पहली फिल्म रही हमार गांव जिसकी निर्देशन मऊ के राजा तिवारी द्वारा किया गया था। इसके अलावा बसारी के हिमालय यादव द्वारा निर्देशित फिल्म देशी लैला विदेशी छैला, संजू सबनम की फिल्म आक्रोश, झांसी के देवदत्त बुधौलिया द्वारा निर्देशित फिल्म हालात 3 एवं झांसी के ही अजय साहू द्वारा निर्देशित फिल्म दावत व चंदू रैकवार बसारी द्वारा निर्देशित फिल्म घर में घुस गए चोर का प्रदर्शन भी किया गया।
हमार गांव फिल्म में जहां ग्रामीण परिवेश को दर्शाकर उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया तो वहीं हिमालय यादव की देशी लैला विदेशी छैला एक शानदार कामेडी फिल्म के रूप में दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही। सभी निर्देशकों का बुन्देली विकास संस्थान के संरक्षक पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा के द्वारा सम्मान किया गया।
वहीं मंगलवार को बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में कबड्डी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला ग्वालियर एवं आजमगढ़ की लड़कियों के बीच खेला गया। ग्वालियर की खिलाडिय़ों के शानदार दांवपेच के आगे आजमगढ़ की टीम परास्त हो गई और इस तरह ग्वालियर ने फाइनल पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शिवानी चौरसिया उपस्थित रहीं। इसी तरह पुरूष वर्ग में देर शाम तक मुकाबले चलते रहे। इस अवसर पर अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्रजेन्द्र द्विवेदी का मंच से सम्मान किया गया। मैदान पर रस्साकसी एवं चौपड़ के भी रोमांचक मुकाबले हुए। चौपड़ में छतरपुर और दौरिया की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।