bundeliutsavbasari2020program

बुन्देली उत्सव बसारी, दूसरा दिन 2020

Bundeli Utsav events

सबसे तेज दौड़ी आशाराम और छोटू रैकवार की नाव

कबड्डी में सागर ने विदिशा को हराया, महिला वर्ग में ग्वालियर और आजमगढ़ जीते

बुन्देली संस्कृति कला और खेलों को समर्पित 24वां बुन्देली उत्सव के दूसरे दिन कबड्डी के रोचक मुकाबलों और नौका दौड़ के आकर्षण के नाम रहा। बुन्देली विकास संस्थान के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में जहां कबड्डी, चौपड़ और खो-खो के शानदार मुकाबले खेले गए तो वहीं बसारी तालाब में हुई नौका दौड़ प्रतियोगिता दर्शकों को रोमांचित कर गई। नौका दौड़ प्रतियोगिता में 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक नौका पर दो-दो नाविक सवार होकर बिजली की रफ्तार से पानी पर सरपट दौड़ते नजर आए। इस मुकाबले में आशाराम और छोटू रैकवार की टीम ने पहला स्थान हासिल किया तो वहीं दूसरा स्थान रनगुवां के प्रदीप रैकवार, कमलेश रैकवार की टीम को मिला, तीसरे स्थान पर नौनेलाल एवं लक्ष्मण रैकवार की टीम रही। इस मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर नरेश जैन उपस्थित रहे। आयोजन के संरक्षक पूर्व विधायक शंकर प्रताप ङ्क्षसह मुन्नाराजा ने सभी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और अपने संक्षिप्त संबोधन में इस उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला।

नौका दौड़ के पूर्व पर्यटक ग्राम बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में महिला एवं पुरूष वर्ग के कबड्डी मुकाबले आयोजित किए गए। पुरूष वर्ग में पहला मुकाबला सागर और विदिशा के बीच खेला गया जिसमें सागर की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला भिण्ड जिले की लहार एवं छतरपुर की महाराजा कॉलेज की टीम के बीच हुआ जिसमें लहार विजेता रही। महिला वर्ग में ग्वालियर एवं विदिशा के बीच हुआ पहला मुकाबला ग्वालियर की लड़कियों ने जीता तो वहीं दूसरा मुकाबला उप्र के आजमगढ़ एवं सागर जिले की लड़कियों के बीच खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम ने शानदार दांवपेच के जरिये जीत हासिल की। इसी मैदान पर खो-खो प्रतियोगिता के मुकाबले हुए जिसमें महाराजा कॉलेज एवं खजुराहो एवं बसारी की टीमों ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले में सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में पुष्पेन्द्र सिंह हजारी हटा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

बुन्देली सिनेमा का हुआ आगाज, चार निर्देशकों को मिला सम्मान

बुन्देली उत्सव के अंतर्गत बुन्देली भाषा को बढ़ावा देने के लिए बुन्देली सिनेमा के प्रदर्शन का आयोजन भी किया जा रहा है। इसकी शुरूआत सोमवार की शाम से हुई। इसके पूर्व बुन्देली विकास संस्थान के द्वारा चार निर्देशकों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। इन निर्देशकों में फिल्म दायित्व के निर्देशक अजय साहू, फिल्म हमार गांव के निर्देशक राजा तिवारी, फिल्म प्रायश्चित्य के निर्देशक देवदत्त बुधौलिया और फिल्म आक्रोश के निर्देश संजू शबनम शामिल रहे। इन्हें पूर्व विधायक एवं बुन्देली विकास संस्थान के संरक्षक शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा के द्वारा सम्मानित किया गया।