बुंदेली कार्तिक गीत

बुंदेलखंड में कार्तिक मास में महिलाये एक माह का व्रत धारण कर कार्तिक स्नान करती है प्रतिदिन प्रातः स्नान करने के पश्चात तुलसी पर जल चढाती है कार्तिक मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है कार्तिक व्रत धारण करने वाली कतकारियाँ बड़ी धूमधाम से तुलसी का विवाह करती है

कार्तिक मास में गाए जाने वाले गीतों में तुलसी की महिमा श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन एवं कृष्ण भक्ति भाव प्रमुख रहता  है कार्तिक मास  में कार्तिक स्नान के समय बुंदेलखंड की महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले गीत  कार्तिक गीत कहलाते है

कार्तिक गीतों में किसी वाध यन्त्र का प्रयोग नहीं होता है बुंदेली सखियों का कोकिल कंठ इसको प्रभावी बनाने प्राप्त होता है

कार्तिक गीतों का कलेवर भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं और साधक की याचना की प्रमुख होती है