१७ फरवरी से आयोजित बुंदेली उत्सव स्थगित
छतरपुर। बुंदेली विकास संस्थान बसारी द्वारा आगामी १७ फरवरी २०२४ से २२ फरवरी २०२४ तक पच्चीसवें बुंदेली उत्सव का आयोजन किया जा रहा था । जिसकी तैयारियां अंतिम चरणों में थी किंतु अचानक संरक्षक व सूत्रधार श्री शंकर प्रताप सिंह बुंदेला मुन्ना राजा का स्वास्थ्य खराब हो जाने से उन्हें उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके स्वास्थ्य में सुधार है किंतु चिकित्सकों के परामर्श पर उन्हें विश्राम की आवश्यकता है। अतः संस्थान के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी १७ फरवरी २०२४ से आयोजित बुंदेली उत्सव को आगामी तिथि तक स्थगित किया जाए। नई तिथि की सूचना शीघ्र जारी की जाएगी। सभी कलाकारों व नागरिकों से अपील है कि इस सूचना को प्रसारित करें।
🙏🙏🙏🙏
सचिव
बुंदेली विकास संस्थान छतरपुर