bundeliutsavprogram21

२३ वाँ बुन्देली उत्सव 2019

Bundeli Utsav events

बुन्देली विकास संस्थान छतरपुर द्वारा विगत २२ वर्षो से बुंदेलखंड अंचल की कला, सांस्कृतिक, साहित्यक, ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण, संवर्धन तथा विकसित करने का कार्य सफलता पूर्वेक कर रहा है । इसी उदेश्य से छतरपुर जिले के पर्यटक ग्राम (Heritage Village) बसारी में प्रति वर्ष “ बुन्देली उत्सव ” का सतत आयोजन किया जा रहा है । वर्तमान मे यह जन उत्सव का रूप ले चुका है । जिसमे बुंदेलखंड के सुदूर अंचल से प्रति दिन लगभग 20 से 25 हज़ार दर्शक आते है ।

बुन्देली उत्सव मे बुंदेलखंड अंचल के लोक पर्वो, लोक संस्कारों तथा विभिन्न अवसरों पर गाए जाने वाले लोक गीतों, लोक नृत्यों की प्रस्तुति लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक पोशाक में कराई जाती है। जिनमे बधाई, नोरता, आल्हा, बिलवारी, कछियाई, अहिरवारी बैठक, दिवारी, दलदलघोड़ी नृत्य, गोटे गायन, राई, फाग आदि ।