बुंदेली विकास संस्थान सदस्यता

संस्था सदस्यता के निम्नलिखित श्रेणी के सदस्य होंगे

(i) संरक्षण सदस्य – संस्था को जो व्यक्ति शुल्क के रूप में रु.1100/- या  मुश्त अधिक का एक साल  में 12 किस्तों योग में  देगा वह सोसायटी का संरक्षण सदस्य होगा।

(ii) आजीवन सदस्य  जो व्यक्ति संस्था के शुल्क के रूप में रु.500/- या इससे अधिक देकर वह आजीवन सदस्य बन सकेगा  आप कोई भी आजीवन सदस्य रुपए 600 /- से अधिक देकर आजीवन सदस्य बन सकता है

(iii) साधारण सदस्य – जो व्यक्ति रुपए रु.10/- माह  रु.120/- प्रति वर्ष संस्था को शुल्क के रूप में देगा वह साधारण सदस्य होगा साधारण सदस्य केवल उसी अवधि के लिए सदस्य होगा जिसके लिए उसने  शुल्क दिया है जो साधारण सदस्य शुल्क बिना संतोषजनक कारणों के छह माह तक देय  शुल्क नहीं देगा उसकी सदस्य समाप्त हो जाएगी ऐसे सदस्य द्वारा संस्था के लिए आवेदन पत्र देने तथा बकाया शुल्क की राशि देने पर अपना सदस्य पुनः बनाया जा सकता है

(iv) सम्मानीय सदस्य – संस्था की प्रबंधीकरण किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को उस समय के लिए जो भी वह  उचित समझें सम्मानीय सदस्य बना सकती है ऐसे सदस्य शाहबाद साधारण सभा की बैठक में भाग लेने सकते हैं  परंतु उनको मत देने का अधिकार ना होगा

 सदस्यता की प्राप्ति –

प्रत्येक व्यक्ति जो कि सोसायटी का सदस्य बनने का इच्छुक हो , लिखित रूप से आवेदन भरना होगा ऐसा आवेदन 5 पत्र प्रबंधीकरण सोसाइटी को प्रस्तुत होगा जिसके आवेदन पत्र को स्वीकार करने तथा अमान्य करने का अधिकार होगा

सदस्यों की योग्यता –

संस्था का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति में निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है

1 .आयु 18 वर्ष से कम ना हो

2 .भारतीय नागरिक हो

3 .समिति  के नियमों के पालन करने की प्रतिज्ञा हो

4 . सदचरित्र  हो तथा मध्यपान ना करता हो

सदस्यता की समाप्ति –

संस्था की समाप्तिनिम्नलिखित स्थिति में समाप्त हो जाएगी

1 . मृत्यु हो जाने पर

2 . पागल हो जाने पर

3 . संस्था के देय चंदे की रकम नियम बताए अनुसार जमा न करने पर

4 . त्यागपत्र देने पर वह स्वीकार होने पर

5 . चरित्र दोष होने पर और कार्यकारिणी सोसाइटी के नियम अनुसार निर्णय अनुसार निकाल दिए जाने पर जिसके निर्णय पारित होने की सूचना सदस्य को लिखित रुप में देनी होगी

सोसाइटी कार्यालय में सदस्य पंजी रखी जाएगी जिसमें निम्न व्यौरे दर्ज किए जाएंगे

  • प्रत्येक सदस्य का नाम पता , व्यवसाय तथा हस्ताक्षर तारीख सहित
  • वह तारीख जिसको सदस्यों को प्रवेश दिया गया हो व रसीद नंबर
  • वह तारीख जिसमें सदस्य समाप्त हुई हो

 

वापस पेज पर जाये