बुन्देली विकास संस्थान छतरपुर द्वारा विगत २२ वर्षो से बुंदेलखंड अंचल की इसी उदेश्य से छतरपुर जिले के पर्यटक ग्राम (Heritage Village) बसारी में प्रति वर्ष “ बुन्देली उत्सव ” का सतत आयोजन किया जा रहा है । वर्तमान मे यह जन उत्सव का रूप ले चुका है । जिसमे बुंदेलखंड के सुदूर अंचल से प्रति दिन लगभग 20 से 25 हज़ार दर्शक आते है ।