कैसे पहुंचे – आवागमन के साधन

 

वायुयान द्वारा –

देश के अन्य प्रमुख शहरों से पर्यटक ग्राम बसारी तक कोई नियमित उड़ान नहीं है। लेकिन निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो हवाई अड्डा है।
खजुराहो हवाई अड्डे से पर्यटक ग्राम बसारी 25 किमी दूर पर  है

ट्रेन द्वारा –

ग्राम बसारी नियमित ट्रेनों के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।
नजदीक के स्टेशन खजुराहो, झांसी जंक्शन, छतरपुर  हैं।
रेलवे स्टेशन का नाम : पर्यटक ग्राम बसारी

बस से-

पर्यटक ग्राम बसारी बस से जुड़ा हुआ है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 75 से जुड़े निकट  बस  के स्थानों में प्रमुख छतरपुर, नोगांव, पन्ना , सागर , हरपालपुर, झांसी, ओरछा , खजुराहो व टीकमगढ़ हैं।

मैप के द्वारा कैसे पहुंचे-