बुंदेली विकास संस्थान के उद्देश्य

 

  1. सोसायटी का नाम – बुन्देली विकास संस्थान
  2. सोसायटी का प्रधान कार्यालय – महल परिसर छतरपुर , जिला – छतरपुर , म.प्र.
  3. सोसायटी का कार्य क्षेत्र – मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश  व् अन्य राज्य होगा
  4. सोसायटी के निम्नलिखित उद्देश्य होंगे –  
  • बुंदेली संस्कृति, साहित्य, लोक कला एवं ग्रामीण खेलकूद के संरक्षण व संवर्धन हेतु प्रयत्नशील रहकर भारतीय लोक संस्कृतियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जन जागरण करना
  • बुंदेली लोक साहित्य एवं ऐतिहासिक दस्तावेजों को प्रकाशित करने के साथ बुंदेली लोक कला संग्रहालय की स्थापना करके लोक मंच में फैली सांस्कृतिक, पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण में शासन का सहयोग करना
  • बुंदेली लोक संस्कृति, साहित्य एवं इतिहास के कार्य में संबद्ध लोगों को प्रोत्साहन करना
  • संस्था शिक्षा के क्षेत्र में क्रियाशील रहते हुए शैक्षिक संस्थान की स्थापना करेगी
  • संस्था पर्यावरण एवं जल संरक्षण व कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना एवं विकास के लिए प्रयत्नशील रहेगी इसके लिए बिगड़े वनों व कृषि योग्य भूमि सुधार वृक्षारोपण आदि के लिए भी प्रयत्न करेगी
  • किसानों के विकास हेतु पशु मेले, कृषि मेले तथा उन्नति कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी आदि का आयोजन संस्था करेगी
  • संस्था स्वयं की भूमि या शासन से भूमि प्राप्त करके भी संगठित व औषधि पौधों के लिए संस्था प्रचार प्रसार एवं प्रशिक्षण देकर जन-जागरण भी करेगी
  • ऐसी समस्त कार्य संपादन करना जो जनहित तथा क्षेत्र में हों
  • संस्था द्वारा यांत्रिकी शिक्षा, चिकित्सा (होम्योपैथी एलोपैथिक आयुर्वेदिक) शिक्षा,  कृषि शिक्षा, शारीरिक शिक्षा तथा अन्य शैक्षिक संस्थानों की स्थापना करना तथा  प्रचार प्रसार करना
  • राष्ट्रीय विकास और समाज सेवा के कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग प्रदान करना जैसे –  एड्स रोग ,पल्स पोलियो अभियान , मलेरिया रोग , परिवार कल्याण , टीकाकरण , नेत्र शिविरों आदि के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना
  • युवाओं के महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए व्यवसाय प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन एवं महिलाओं / युवतियों के समग्र विकास से संबंधित कार्य करना तथा  शासन की योजनाओं में सहयोग प्रदान करना
  • सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में मदद करना , महिला उत्पीड़न ,  महिला शिक्षा , दहेज प्रथा , स्त्री पुरुष समानता , नशाबंदी , बाल विवाह  एवं बाल मजदूरी रोकना
  • निराश्रित बृद्धो  , महिलाओं ,  बच्चों , विकलांग (शारीरिक व मानसिक ) के समग्र विकास के कार्यक्रम , विकलांग शिविर लगाना , कृत्रिम अंग प्रदान करने का संचालन एवं शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं सहयोग प्रदान करना
  • जन समुदाय में राष्ट्रीय एकता ,  सामुदायिक विकास , आपसी सदभावना जैसे मूल्यों का विकास करना तथा उनके विचार में सहयोगी बनाना  एवं सभी तरह की शिक्षा के प्रचार हेतु प्रसार हेतु विद्यालयों की स्थापना करना
  • जन समुदाय के सहयोग से ग्रामीण विकास करना तथा शासन की ग्रामीण विकास की योजनाओं में सहयोग प्रदान करना
  • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने संबंधी कार्य संचालन करना

 

बुंदेली संस्था सदस्यता

बुंदेली संस्था की सभा

बुंदेली प्रबंध कारिणी का गठन

अधिकार व अन्य जानकारी

बुन्देली विकास संस्थान का लेख यह से डाउनलोड करे