छतरपुर के इन्द्रविक्रम सिंह ने साधा सबसे सटीक निशाना

Bundeli Utsav events Notices

निशानेबाजी प्रतियोगिता में सतना के सागर दूसरे और दिल्ली के दानिश अहमद रहे तीसरे स्थान पर
आल्हा गायन में दीक्षा और प्रतीक्षा यादव ने सुनाया बुन्देलखण्ड का शौर्य

बुन्देलखण्ड की विरासत को संरक्षित करने और इसकी कला संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित 24वेें बुन्देली उत्सव के अंतर्गत शनिवार को निशानेबाजी की रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छतरपुर के अचूक निशानेबाजों ने सतना और दिल्ली के धुरंधरों को भी पीछे छोड़ दिया। बसारी के गढ़ी तालाब में हुई निशानेबाजी प्रतियोगिता में छतरपुर के इन्द्रविक्रम सिंह ने सबसे अचूक निशाना साधकर इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। दूसरे स्थान पर सतना के सागर एवं तीसरे स्थान पर दिल्ली के दानिश खान रहे। इसके साथ ही इस वर्ष से बुन्देली उत्सव में बुन्देलखण्ड के भूले बिसरे खेल गुलेलबाजी को भी शामिल किया गया जिसमें कई प्रतिभागियों ने गुलेल से निशाने लगाए। गुलेलबाजी की प्रतियोगिता में रमेश कुशवाहा प्रथम और राजू रैकवार द्वितीय स्थान पर रहे। खिलाडिय़ों एवं कलाकारों को बुन्देली विकास संस्थान के संरक्षक एवं पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा, पूर्व मण्डी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बूराजा, देवेन्द्र प्रताप सिंह दिल्लू राजा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सिद्धार्थशंकर बुन्देला, पूर्व जनपद अध्यक्ष महिपाल सिंह बर्रोही ने पुरस्कृत किया।